2005 से 2021 तक भारत में बलात्कार के मामलों की कुल संख्या
आज हम बात करें 2005 से 2021 तक हुआ ब्लातकरो पर
- हर पांच साल में सरकार बदल रई ह पर शर्म की बात यह ह की बलात्कार का आकड़ा कम की बजाय बड़ता जा रहा ह जो भी सरकार आती हैं झूठे वादे करती हैं और चली जाती हैं हमारे देश मे अपनी बहन बेटी ही सुरक्षित नही है तो हम अपने आपको को क्या सुरक्षित मानऐ
- बलात्कार से जुड़ी कुछ अहम बातें
हम देखते आ रहे हैं कि कोई भी पीड़ीत महिला इंसाफ की गुहार लगाती हैं तो सरकार पीड़ीत महिला के केस पर राजनीति करने लग जाती है सरकार उसको इंसाफ नहीं दिलाती हैं बल्कि पीड़ित को इधर उधर घूमाती रहती है कोई गरीब परिवार से ऐसा केस होता है तो सरकार उस केस को दबाने के पीछे लगी रहती है न कि उसको इंसाफ दिलाने के कुछ अधिकारी तो रिश्वत लेके ही काम करते हैं हर बार एक गरीब व्यक्ति की आवाज को दबा दिया जाता है
- 2005 से 2021 तक भारत मे बलात्कारों की संख्या
2005-बात करते ह 2005 मे हुए केसो पर लगभग 18,359 सिर्फ़ बलात्कार केस हुए थे 2010 मे 22,172 केस हुए थे जो की कम होना की बजाय बढ़ और गया
: 2011 मे 24,206 केस हुए
: 2012 मे 24,923 केस हुए
: 2012 मे 24,923 केस हुए
: 2013 मे 33,707 केस हुए
: 2014 मे 36,735 केस हुए
: 2015 मे 34,651 केस हुए
: 2016 मे 38,947 केस हुए
: 2017 मे 32,559 केस हुए
: 2018 मे 33,356 केस हुए
: 2019 मे 32,032 केस हुए
: 2020 मे 28,046 केस हुए
: 2021 मे 31,677 केस हुए
:
इन 13 सालो मे हमारे देश मे इतने केस हुए थे इतने केस को देख कर रूह काप जाती है हमारी बहन बेटी देश मे सुरक्षित नही है ओर नेता जी बोलते ह हमारे देश मे बहन बेटीया सुरक्षित ह जो देश मे सुरक्षित होती तो इतने केस नही होते
जो हम इन केसो को कम करना चाहते हैं तो देश मे ऐसी गटना करने वाले को सीधा फांसी की सजा देनी चाहिए सरकार ने एक हफ़्ते के अंदर फांसी दे देनी चाहिए जब तक ऐसे राक्षस जैसे लोग हमारे देश मे हैं हमारी बहन बेटी सुरक्षित नही है बहोत दर्दनाक सजा सुनाई जानी चाहिए जिसे की ऐसा कदम उठाने से पहले हजार बार सोचे
Dukh to hai
ReplyDelete